ईरान में फंसे करीब 340 पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी के लिए सीमा को खोलने का फैसला किया

पाकिस्तानी अधिकारियों ने दरियादिली दिखाते हुए ईरान में फंसे अपने करीब 340 नागरिकों की वापसी के लिए अस्थायी रूप से ताफ्तान सीमा (Taftan border) को खोलने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, ईरान में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हो गई है जबकि 106 नए मामले सामने आए हैं। यहां तक कि ईरान की उपराष्ट्रपति (Iranian Vice President) मासूमेह एब्तेकार (Masoumeh Ebtekar) भी घातक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।


दूसरी ओर समाचार एजेंसी एएनआइ ने बताया है कि ईरान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत ने भी वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने की कोशिशें शुरू कर दी है। ईरान में भारत के राजदूत गद्दाम धर्मेंद्र (Gaddam Dharmendra) ने शनिवार को बताया कि दूतावास के अधिकारियों ने ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए काम शुरू कर दिया है। दूतावास के अधिकारी उन भारतीयों को मदद पहुंचा रहे हैं जो वतन वापसी करना चाहते हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, ईरान में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 388 हो गई है


वहीं पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीएम इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा (Zafar Mirza) ने शुक्रवार को तफ्तान सीमा का दौरा किया। उन्‍होंने बताया कि सरकार अगले कुछ दिनों में लोगों की स्वास्थ्य जांच कराएगी और उसके बाद धीरे-धीरे अलग अलग बैचों में लौटने की इजाजत देगी। मालूम हो कि पाकिस्‍तान ने बीते 23 फरवरी को ही ईरान से लगती अपनी सीमा को पूरी तरह बंद कर चुका है। तफ्तान इलाके के सहायक कमिश्‍नर नजीबुल्लाह कमरानी (Najeebullah Qambrani) ने बताया कि आने वाले सभी लोगों की स्‍क्रीनिंग होगी। जांच में स्‍वस्‍थ्‍य पाए जाने पर ही उन्‍हें पाकिस्‍तान आने दिया जाएगा।


इधर ईरान के सांसदों ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए संसद सत्र को स्‍थगित करने पर विचार किया जा रहा है। ईरानी संसद के प्रवक्‍ता ने बताया है कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सईद नमाकी (Saeed Namaki) ने संसद सत्र को निलंबित करने के लिए पार्लियामेंट के स्‍पीकर अली लारि‍जानी (Ali Larijani) को पत्र लिखा है। ईरानी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, चार सांसद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बीमारी पूरे मुल्‍क में न फैले इसके लिए सभी स्‍कूल कॉलेजों को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। यही नहीं 900 से अधिक शहरों और कस्‍बों में कल शुक्रवार को जुमे की नमाज भी रोक दी गई थी।