दो दिवसीय लायंस क्वेस्ट कार्य शाला आयोजित


रतलाम । लायंस क्लब रतलाम सम्पूर्ण एवं लायंस क्लब रतलाम के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय  लायंस क्वेस्ट कार्य शाला का समारोह पूर्वक समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि लायन राजेन्द्र गर्ग पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर, विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती रत्ना जी चौधरी एवं लायन नम्रता बिहाणी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर विशेष अतिथि एवं लायन संजय गुणावत, रीजन चेयरपर्सन झोन चेयरपर्सन लायन राजकुमार जैन, लायन दिनेश शर्मा थे। कार्यक्रम की संयोजक लायन वीणा छाजेड़ डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, लायन सुलोचना शर्मा सह संयोजक ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को कैसे संस्कारित किया जावे इसका पाठ पढ़ाया गया, उन्हें तनाव मुक्त रहने व बच्चों में सकारात्मक सोच पैदा करने की जानकारी दी गई । बच्चों को संस्कारित करने जैसे विषयों पर चर्चा हेतु यह कार्यशाला बहुत उपयोगी रहेगी, इससे शिक्षकों अभिभावकों तथा बच्चों सभी को लाभ मिलेगा । लायन वीणा छाजेडऩे स्वागत उदबोधन एवं कार्यशाला की जानकारी प्रदान की । नम्रता बिहाणी ने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया अपने विद्यालय में इसको अवश्य लागु करें सारे शिक्षकों के ग्रुप बहुत अच्छे एवं सिखने की इच्छा शक्ति से भविष्य में जरूर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे । लायन दिनेश शर्मा ने सभी को प्रेरित  किया । मुख्य ट्रेनर रत्ना चौधरी ने कहा कि अच्छी कहानी के माध्यम से, अच्छी बातों को शिक्षक बच्चों  को संस्कारित करें । ऐसे आयोजनों को अपने विद्यालय में लागू करें तभी बच्चों की सार्थकता मिल सकेगी। लायन राजेन्द्र गर्ग मुख्य अतिथि ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यशाला को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन भावना सोमानी एव आभार लायन डॉ. सुलोचना शर्मा ने माना।  कार्यक्रम में लायन संजय गुणावत रीजन चेयरपर्सन उपस्थित रहे उन्होंने इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान की ।  कार्यक्रम में लायन क्लब क्लासिक अध्यक्ष लायन प्रदीप लोढ़ा, ला. स्नेह सचदेव, ला. नीरज सुलोरिया, ला. प्रीति सोलंकी, ला. शेख, ला. अनिता गुप्ता, ला. कोमल पोरवाल, ला. प्रेम सिसौदिया, लाय सतीश व्यास, ला. वर्षा गोयल, प्रीति जैन आदि उपस्थित थे ।